BCCI ने ICC पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ICC Chairman पर भ्रम फैलाने का लगाया आरोप | वनइंडिया हिंदी

2020-06-18 407

The Board of Control of Control for India has accused outgoing chairman Shashank Manohar of deliberately putting off taking a decision on the fate of this year’s T20 World Cup.The ICC, after a board meeting earlier this month, decided to wait another month and explore more contingency plans before taking a call on the event in view of the Covid-19 pandemic.

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बीसीसीआई और आईसीसी एक बार फिर आमने-सामने हैं, बीसीसीआई ने आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर पर टी20 वर्ल्ड कप को लेकर भ्रम पैदा करने का आरोप लगाया है। बीसीसीआई टी20 वर्ल्ड कप के भविष्य को लेकर लगातार फैसला टालने के कारण आईसीसी से पहले से ही नाराज चल रहा है। यह टूर्नामेंट इस साल ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया में होना प्रस्तावित है।

#BCCI #ICC #T20WorldCup